ED ने किया गिरफ्तार तो राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी बोले, ‘जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की…’

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Mahesh Joshi Arrested: राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेहद करीबी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी जल जीवन मिशन घोटाले में हुई है. 

विपक्ष के एक और नेता पर ईडी का शिकंजा कसे जाने को लेकर राजस्थान की सियासत गरमा गई है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी पूर्व मंत्री महेश जोशी ने खुद को बेगुनाह बताया है और सियासी बदले की भावना की वजह से परेशान किए जाने का आरोप लगाया है.

पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

जांच एजेंसी ईडी ने महेश जोशी को गुरुवार (24 अप्रैल) को जल जीवन मिशन घोटाले में पूछताछ के लिए जयपुर स्थित दफ्तर में बुलाया था. तकरीबन आठ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने महेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया. 

आरोप है कि कांग्रेस के राज में हुए करोड़ों के जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी का भी अहम रोल था. महेश जोशी उस वक्त राजस्थान सरकार में मंत्री थे. आरोप है कि महेश जोशी के दखल पर ही कम अनुभवी कंपनियों को मनमाने तरीके से काम का टेंडर दिया गया. कम अनुभव के बावजूद टेंडर दिए जाने और क्वालिटी वर्क नहीं होने से मामले ने तूल पकड़ा.

क्या बोले महेश जोशी?

गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आरोपी पूर्व मंत्री महेश जोशी का मेडिकल चेकअप कराया. इस मौके पर मीडिया से की गई बातचीत में पूर्व मंत्री ने खुद को बेगुनाह बताया. उन्होंने कहा, ”जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की थी उनके झूठे बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. ईडी की कार्रवाई पूरी तरह मनमानी है और सरकार के दबाव में की गई है.” 

महेश जोशी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है और इसे विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न बताया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने महेश जोशी की गिरफ्तारी को दुर्भावना से प्रेरित बताया है और कहा है कि इस तरह के कदम लोकतंत्र में कतई उचित नहीं है. कांग्रेस पार्टी महेश जोशी की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन का ऐलान भी कर सकती है. गौरतलब है राजस्थान की राजधानी जयपुर में ईडी ने पिछले हफ्ते पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर भी छापेमारी की थी.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]