
Seelampur Murder Case: सीलमपुर हत्याकांड को लेकर BJP पर भड़के संजय सिंह, बोले- ‘वहां आग लगाना है, जहां…’
Sanjay Singh On Seelampur Murder: दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या और उसके बाद हिंदुओं के पलायन का पोस्टर सामने आने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी का डबल इंजन कबाड़ हो चुका है.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “बीजेपी वालों से दिल्ली नहीं संभल रही है. देश में कानून व्यवस्था कैसे संभालेंगे? दिल्ली में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत तमाम देशों के राजदूत रहते हैं. इसके बावजूद बीजेपी सरकार को दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कोई चिंता नहीं है. बीजेपी के राज में लोग दिल्ली से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.”
AAP सांसद ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीबी आनंद बोस दंगा प्रभावित इलाके में जा रहे हैं. दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को सीलपुर हत्या मामले में मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर विपक्ष की राज्य सरकारों के प्रति दुर्भावना के तहत काम करने का भी आरोप लगाया है.
दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक करे केंद्र- संजय सिंह
आप एमपी संजय सिंह ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार थी तब भी हम कहते थे कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था खराब है. इसे संभालने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. दिल्ली बीजेपी सरकार को कानून व्यवस्था उसे ठीक करना चाहिए, लेकिन इन्होंने कोई काम नहीं किया.
संजय सिंह ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों ठीक कराए गए थे. बीजेपी की सरकार ने दो महीने में ही दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही निजी स्कूलों ने बच्चों की फीस बढ़ा दी. दिल्ली में लंबी-लंबी बिजली कटौती होने लगी है. अब ये लोग मोहल्ला क्लीनिक भी बंद कर रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा, “अब देश की राजधानी दिल्ली में लोग पलायन के पोस्टर लगा रहे हैं. इस पर बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल पूछा जाना चाहिए कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए वे और पीम मोदी क्या कर रहे हैं?”
संजय सिंह के अनुसार बीजेपी हमेशा देश का माहौल खराब करने के लिए सक्रिय रहती है. जहां विपक्ष की सरकार है, वहां आग लगाना और जहां उनकी अपनी सरकार है, वहां भी माहौल खराब करने का काम बीजेपी वाले करते रहते हैं.