
अमेठी: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 तमंचा, पांच कारतूस और अधबने असलहे बरामद
Amethi Crime News: अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली. देर रात जिले की स्वाट टीम और इन्हौना पुलिस ने एक खंडहर में छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध असलहे, जिन्दा कारतूस, अधबने तमंचे और असलहा बनाने के उपकरण को बरामद किया. मौके से दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पिछले कई सालों से अवैध असलहा बनाकर इसकी तस्करी करते थे.
अमेठी समेत आसपास के जिलों में बेचा करते थे. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एएसपी ने 10 इनाम देने की घोषणा की है. दरअसल, ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र का है जहां देर रात स्वाट टीम और इन्हौना पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली गंदा नाला के पास खंडहर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है.
दो अभियुक्त गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई स्वाट टीम और इन्हौना पुलिस ने खंडहर में छापामार अवैध असलहा बना रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. फैक्ट्री से पांच तमंचा, 6 जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में अधबने असलहे और असलहा के बनाने के उपकरण बरामद हुए. अभियुक्तों की पहचान विजय लोहार उर्फ बिजली पुत्र कल्लू लोहार निवासी अढ़नपुर और दूसरे ने अपना नाम कल्लू लोहार पुत्र बाबू लाल निवासी अढ़नपुर के रूप में हुई.
दोनों अभियुक्त पिछले कई सालों से अवैध असलहा बनाने का काम करते थे और अमेठी समेत आसपास के जिलों में बेचा करते थे. पुलिस अब इन दोनों अभियुक्तों से असलहा खरीदने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई है. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है.
(अमेठी से अखिलेश माही की रिपोर्ट)
उत्तराखंड: नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर लगी रोक, हजारों परिवारों को बड़ा झटका
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि जंगल के एक खंडहर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. देर रात मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और इन्हौना पुलिस ने छापा मारा. मौके से असलहा बनाते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि असलहे, जिंदा कारतूस, अधबने असलहे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुआ है. पुलिस टीम को 10 हजार रुपए नगद इनाम दिया जाएगा.