पहलगाम हमला: ‘मैं तो आ गई, अब मेरा शुभम वापस नहीं आएगा…’ ऐशान्या की ये बातें पढ़कर रो देंगे आप

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Shubham Dwivedi News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर में मातम का माहौल छाया हुआ है. उनकी मौत से घर परिवार में हर कोई दुखी है. शुभम की पत्नी का ऐशान्या का बुरा हाल है और वह बार-बार कह रहीं हैं- मेरा शुभम वापस ला दो. बता दें दोनों की शादी को अभी बस कुछ महीने ही हुए थे. 70 दिन पहले दोनों ने एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई थीं लेकिन 22 अप्रैल के हादसे ने उनके जीवन की सारी खुशियां छीन लीं. 

आतंकी हमले के वक्त ऐशान्या और शुभम कैफे में बैठे थे. दोनों ने मैगी का ऑर्डर दिया था. शुभम कुर्सी पर बैठकर आस-पास के नजारों का आनंद ले रहे थे, जबकि ऐशान्या पास में ही खड़ी थीं. तभी उनके पास एक अज्ञात शख्स आता है और शुभम से पूछता है कि, तू हिंदू है या मुसलमान? फिर कहा- कलमा पढ़ के दिखाओ. ऐसे में ऐशान्या कुछ समझ पाती उससे पहले ही आतंकवादियों ने शुभम के सिर पर गोली मार दी. शुभम की मौके पर ही मौत हो गई.

इस बाबत जब ऐशान्या से बात की गई तो उन्होंने कहा ‘उस वक्त मैं कुछ समझ नहीं पाई, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि जो कुछ भी हुआ मेरी आंखों के सामने हुआ. हम दोनों गए तो थे साथ में, लेकिन वो अकेले कैसे चला गया? उसने मुझे वादा किया था कि वो हमेशा मेरे साथ रहेगा.’

‘मेरा शुभम वापस ला दो’- ऐशान्या
इस आतंकी हमले में शुभम की मौत के बाद ऐशान्या टूट गई हैं. नई-नई शादी, जीवनसाथी का प्यार, दुलार अब सब खत्म हो गया है. ऐशान्या जब देर रात अपने ससुराल हाथीपुर गांव में पहुंचीं तो, इस सदमे के कारण बार-बार बेहोश हो रही थी. वो हर किसी को एक ही बात कह रही थी कि, ‘मेरा शुभम वापस ला दो, वो अच्छा इंसान था.  उसने किसी का क्या बिगाड़ा था?’

ऐशान्या ने रोते हुए अपने घरवालों से कहा, ‘अब मैं किससे अपनी बात शेयर करूंगी? किसको अपना दुख दर्द बताउंगी? हम दोनों एक दूसरे के साथ खुश थे. परिवार संभालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उस से पहले ही इस हादसे ने सब खत्म कर दिया.’

ऐशान्या की आंखें रो रोकर सूख चुकीं हैं. शुभम को खोने का सदमा ऐशान्या के आंखों में साफ देखा जा सकता है. ऐशान्या ने कहा कि, ‘काश हम लोग कश्मीर नहीं गए होते तो, आज मेरा शुभम मेरे पास होता. कश्मीर से मैं तो वापस आ गई, लेकिन मेरा शुभम कभी वापस नहीं आएगा.’ इन सबके बीच दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने शुभम के परिवारवालों से मुलाकात कर उन्हें सहानुभूति दी.

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद सतर्क हुई दून पुलिस, कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाए कदम

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]