
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में वाराणसी में 15 मिनट का ब्लैकआउट, पाकिस्तान के खिलाफ उठी यह मांग
Varanasi News: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में विरोध जारी है. इसी क्रम में वाराणसी के लंका क्षेत्र में 28 अप्रैल की रात 8 बजे लोगों ने 15 मिनट तक पूरे बिल्डिंग की लाइट बंद करके ब्लैकआउट के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया और केंद्र सरकार से पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान पूरे बिल्डिंग की लाइट निर्धारित अवधि तक बंद कर दी गई.
वाराणसी में अलग-अलग संगठनों की तरफ से एक अपील की गई थी, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ रात्रि 8 बजे से 8:15 तक लोगों नें अपने घरों की लाइट बंद करके आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान इस मुहिम की अगुवाई कर रहे सुधीर सिंह ने बताया कि, 22 अप्रैल को आतंकियों ने भारत के जम्मू कश्मीर में जिस प्रकार से पर्यटकों को निशाना बनाया उससे प्रत्येक हिंदुस्तानी आहत है. घटना का विरोध जताते हुए वाराणसी के अलग-अलग जगह पर रात्रि 8 बजे से 8:15 तक लाइट बंद करके ब्लैकआउट के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया.
भरोसा है पीएम देंगे करारा जवाब
वहीं इस मामले में लोगों का मानना है कि केंद्र सरकार ने पूर्व में भी हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में इस घटना को लेकर भारत ऐसी जवाबी कार्रवाई करेगा जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा. फिलहाल वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ शुरू हुए मुहिम में ब्लैकआउट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई.
देशभर में तमाम स्थानों पर लोगों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कहीं कैंडल मार्च निकाला जा रहा है तो कहीं पर पाकिस्तानी झंडे को सड़कों पर लगाकर रौंदा जा रहा है. पहलगाम हमले को लेकर हर किसी में गुस्सा है. उम्मीद है कि सरकार बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- यूपी में मदरसों पर एक्शन, मंत्री ओपी राजभर बोले- नोट छापिएगा तो…