
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर शुमभ द्विवेदी की पिता की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद, पहलगाम आतंकी हमले में अपने बेटे शुभम द्विवेदी को खोने वाले पिता संजय द्विवेदी ने इस फैसले का स्वागत किया है. भारत पाकिस्तान सीजफायर पर शुभम के पिता ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है वो जो भी करेंगे सही निर्णय लेंगे. भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पहलगाम हमले का बदला लिया, जिसे वे पहले भी स्वागत कर चुके हैं और आज भी इसका समर्थन करते हैं.
हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है- संजय द्विवेदी
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, मैंने इसका स्वागत किया और आज भी जब सीजफायर की घोषणा हुई है, इसका स्वागत करता हूं. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. हम चाहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा हो. इसके लिए सरकार जो भी उचित फैसला लेगी, हम सरकार के साथ हैं. मुझे अपने देश की सरकार पर, अपने देश के प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है और इस पर मैं कोई टिपण्णी नहीं करूंगा.
पहलगाम आतंकी हमले में हुई थी शुभम की हत्या
बता दें कि संजय द्विवेदी शुभम द्विवेदी के पिता हैं, शुभम की पहलगाम में आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. शुभम भी 26 पर्यटकों में शामिल थे और पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. इस घटना के बाद लगातार सरकार पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का दबाब बना हुआ था, जिस पर भारतीय सेना ने 6/7 मई की रात POK और पाकिस्तान में 8 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसके बाद दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ चुका था और दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी थी.