[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Jyoti Singh News: 2025 के बिहार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां पार्टियां तैयारी कर रही हैं वहीं दूसरी ओर जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं और किसी दल से नहीं जुड़े हैं वह भी जमीन तलाश रहे हैं. इसमें भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह भी शामिल हैं. वह काराकाट क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. किसी सीट से लड़ेंगे और कौन सी पार्टी से लड़ेंगी यह सब कुछ तय होना बाकी है. इस बीच ज्योति सिंह ने एक बड़ा दावा किया है. औरंगाबाद में ज्योति सिंह ने बयान दिया है कि काराकाट की किसी विधानसभा सीट से उन्हें टिकट मिलता है तो वह सीट निकाल लेंगी. 

ज्योति सिंह औरंगाबाद में पत्रकारों से बात कर रही थीं. उनके सवालों के जवाब में ज्योति सिंह ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि काराकाट की किसी विधानसभा सीट से पार्टी मुझे टिकट देती है तो वहां से मैं चुनाव लडूंगी.” किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी इस पर कहा कि बातचीत चल रही है. मेरी तबीयत खराब हो गई थी तो एक-डेढ़ महीने से थी नहीं. बलिया में थी. दो दिन पहले पटना आई हूं. थोड़ा समय दें. क्लियर कर दूंगी. 

औरंगाबाद से नहीं लड़ेंगी कर दिया साफ

एक सवाल पर कि जनता गुमराह हो रही है कि काराकाट से चुनाव लड़ेंगी या औरंगाबाद से? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जनता को गुमराह नहीं करना है. जनता से ही प्यार-आशीर्वाद मिल रहा है. उन्हीं के भरोसे से दावे के साथ कह सकती हूं कि काराकाट की किसी विधानसभा सीट से पार्टी टिकट देती है तो मैं निकाल लूंगी. औरंगाबाद से नहीं लड़ना है. 

ज्योति सिंह ने कहा कि औरंगाबाद काराकाट लोकसभा का क्षेत्र है तो बस उस वजह से आना-जाना है. मैंने शुरू से कहा है कि यहां चुनाव के लिए नहीं आ रही हूं. इस सवाल पर कि एनडीए अलायंस की तरफ होंगी या इंडिया गठबंधन? इस पर ज्योति ने कहा, “समाज के लिए काम करना है. जो भी बेहतर होगा वो करेंगे. उसी पार्टी से आएंगे. सारी पार्टी अपना बेस्ट देती है. मुझे जिस भी पार्टी से मौका मिलेगा मैं चुनाव लड़ूंगी.” 

यह भी पढ़ें- Singer Anupama Yadav: बिहार के इस थाने में भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव पर केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]