
संकट में फंसी महिलाओं को सहारा देंगे ‘सखी निवास’, यूपी के 9 जिलों में बनेंगे आवासीय केंद्र
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब मुश्किल हालात में फंसी महिलाओं को एक सुरक्षित और मददगार ठिकाना देने जा रही है. इसके तहत मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत प्रदेश के नौ बड़े जिलों में ‘सखी निवास’ नाम से आवासीय केंद्र बनाए जाएंगे. यहां जरूरतमंद महिलाओं को न सिर्फ रहने की सुविधा मिलेगी, बल्कि खाने-पीने, कपड़े, इलाज और आत्मनिर्भर बनने के लिए जरूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
यह केंद्र उन महिलाओं के लिए बनाए जा रहे हैं जो किसी पारिवारिक, कानूनी या सामाजिक संकट का सामना कर रही हैं और जिन्हें फिलहाल कोई सहारा नहीं मिला है. ऐसे हालात में ‘सखी निवास’ उन्हें एक सुरक्षित माहौल और नई शुरुआत का मौका देगा. पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में ये केंद्र शुरू किए जाएंगे.
संभल: BJP नेता के भाई की फैक्ट्री में कटती थी चोरी की गाड़ियां, 100 से अधिक के सबूत मिले
महिलाओं को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग
हर केंद्र में 50 महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी. इन जिलों का चयन जनसंख्या और महिला-संबंधी मामलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है. ‘सखी निवास’ में महिलाओं को अस्थायी तौर पर ठहरने के साथ-साथ परामर्श, कानूनी मदद और स्किल ट्रेनिंग भी मिलेगी. प्रशिक्षण में सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर और हस्तशिल्प जैसे कोर्स शामिल होंगे, जिससे महिलाएं खुद कमाने लायक बन सकें और आत्मनिर्भर हो सकें.
इस योजना को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर चला रही हैं. खर्च का 60 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार और 40 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार उठाएगी. इससे पहले मिशन शक्ति अभियान के तहत सरकार वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन और पुलिस हेल्प डेस्क जैसे कई प्रयास कर चुकी है, जिनसे हजारों महिलाओं को समय पर मदद मिली है. अब ‘सखी निवास’ जैसे आवासीय केंद्र जुड़ने से यह नेटवर्क और भी मजबूत होगा.