देवेंद्र यादव ने दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर BJP को घेरा, बोले- ‘बसों की कमी से लोग परेशान’

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Delhi News: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बदहाल सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सुविधा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार के कार्यकाल में दिल्ली की ट्रांसपोर्ट सुविधा पूरी तरह खराब हो गई है. खासकर इस भीषण गर्मी और जानलेवा लू के मौसम में जब लाखों लोग सार्वजनिक बसों पर निर्भर हैं, तब DTC बसों की भारी कमी और बस स्टॉप पर शेल्टर न होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देवेंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली सरकार न सिर्फ सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सुविधा को बेहतर करने में असफल रही है, बल्कि उसके कार्यकाल में 2000 से ज्यादा DTC बसें बेड़े से हटा दी गई हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री की उस घोषणा पर भी सवाल उठाया, जिसमें अप्रैल के पहले सप्ताह में 1000 ई-बसें शामिल करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक एक भी बस शामिल नहीं की गई है.

बसों की संख्या में भारी गिरावट- देवेंद्र यादव

उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के उस निर्देश का भी हवाला दिया, जिसमें राजधानी में 11,000 DTC बसें जरूरी बताई गई थीं. लेकिन, 2015-16 में जहां 4344 DTC बसें थीं, वहीं 2022-23 में यह घटकर 3937 रह गई. कांग्रेस सरकार के समय बसों की संख्या 7000 से अधिक थी और शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में CNG बसों की शुरुआत कर प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई थी.

देवेंद्र यादव ने BJP सरकार की नीतियों को ‘कन्फ्यूज’ बताते हुए कहा कि एक ओर बसों की संख्या घटाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर CNG ऑटो रिक्शा बंद करने की बात कही जा रही है. इससे लाखों परिवारों का रोज़गार संकट में आ जाएगा और निजी गाड़ियों की संख्या बढ़ने से प्रदूषण और अधिक बढ़ेगा.

‘पर्यटकों को भी ट्रांसपोर्ट से परेशानी’

उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए DTC और क्लस्टर बसों को 50ः50 के दर में चलाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन इसमें भी सरकारें विफल रही हैं. देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली में देश-विदेश से पर्यटक भी आते हैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट सुविधा की बदहाली से न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं. देवेंद्र यादव ने सरकार से मांग की कि सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को तुरंत सुधारकर दिल्लीवासियों को बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सेवाएं प्रदान की जाएं. 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]