योगी सरकार ने पढ़ाई मजबूत करने के लिए उठाया बड़ा कदम, मास्टर ट्रेनर्स को मिला खास प्रशिक्षण

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में निपुण भारत मिशन के तहत प्रदेश के 13 जिलों से आए 50 मास्टर ट्रेनर्स को छह दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लखनऊ के दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान (एसआईआरडी) में हुआ.

सरकार का मकसद है कि प्रदेश के सभी छोटे बच्चों को पढ़ाई के शुरुआती स्तर पर ही मजबूत किया जाए. इसके लिए प्रशिक्षकों को खेल और गतिविधियों के जरिए पढ़ाई कराने के तरीके सिखाए गए. साथ ही यह भी सिखाया गया कि बच्चों की देखभाल और उनकी शिक्षा को कैसे बेहतर किया जा सकता है. यह सारी तैयारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर की जा रही है.
 
क्या था प्रशिक्षण का फोकस?

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि मास्टर ट्रेनर्स बच्चों को पढ़ाने के नए-नए तरीके सीखें, ताकि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करें और स्कूल जाने में उन्हें खुशी मिले. प्रशिक्षण में कक्षा प्रबंधन की नई तकनीकों, गतिविधि आधारित पढ़ाई और राष्ट्रीय व राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा (फाउंडेशनल स्टेज) पर खास जोर दिया गया.
 
सरकार चाहती है कि हर जिले में ऐसे शिक्षक तैयार किए जाएं जो छोटे बच्चों के विकास को सही दिशा दे सकें. इसलिए इस प्रशिक्षण में प्रदर्शन, अभ्यास सत्र और समूह चर्चाओं के जरिए भी सिखाया गया कि असली कक्षा में इन तरीकों को कैसे अपनाया जाए.

बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में बालवाटिका लक्ष्यों को पूरा करने और बच्चों की शुरुआती पढ़ाई को मजबूत करने की दिशा में एक नया अध्याय है. जल्दी ही प्रदेश के सभी 75 जिलों में मास्टर ट्रेनर्स तैयार कर ईसीसीई शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. इससे बुनियादी शिक्षा और मजबूत होगी.”

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में निपुण भारत मिशन शुरू किया था. इसका मकसद है कि साल 2026-27 तक देश के हर बच्चे को कक्षा 3 तक पढ़ना, लिखना और गणित के मूल ज्ञान में दक्ष बनाना है. उत्तर प्रदेश इस मिशन को पूरे जोश के साथ लागू कर रहा है और बच्चों की नींव मजबूत करने में तेजी से काम कर रहा है.

यूपी की सना की जिंदगी भारत-PAK के रिश्तों में उलझी, बॉर्डर से ही वापस भेजा घर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]