यूपी की सना की जिंदगी भारत-PAK के रिश्तों में उलझी, बॉर्डर से ही वापस भेजा घर

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Meerut News: मेरठ की सरधना क्षेत्र की रहने वाली सना की जिंदगी इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों में फंस गई है. सना की शादी साल 2020 में पाकिस्तान के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद सना पाकिस्तान में ही बस गई थी और वहां उसके दो बच्चे भी हुए. हाल ही में सना अपने दोनों बच्चों के साथ भारत आई थी ताकि अपने परिवार वालों से मिल सके.

इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने भारत आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया. ऐसे में सना भी अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान लौटने के लिए रवाना हुई. लेकिन भारतीय पासपोर्ट होने के कारण उसे सीमा से वापस भेज दिया गया.

भारतीय पासपोर्ट की वजह से पाकिस्तान में नहीं मिली एंट्री
जब वह सीमा पर पहुंची तो एक और मुश्किल सामने आ गई. दरअसल, सना का पासपोर्ट भारतीय है, जबकि उसके बच्चों के पासपोर्ट पाकिस्तानी हैं. इस वजह से सना को भारतीय पासपोर्ट होने के चलते सीमा से वापस भेज दिया गया, जबकि उसके बच्चों को पाकिस्तान भेजा जा सकता था. लेकिन सना अपने बच्चों को अकेले भेजना नहीं चाहती थी, इसलिए वह वापस सरधना लौट आई.

अब फिलहाल सना अपने दोनों बच्चों के साथ सरधना स्थित अपने मायके में रह रही है और विदेश मंत्रालय के फैसले का इंतजार कर रही है. उसे उम्मीद है कि सरकार उसकी स्थिति को समझते हुए कोई रास्ता निकालेगी, ताकि वह अपने परिवार के साथ रह सके.

पासपोर्ट की समस्या बनी मुसीबत
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. दरअसल हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को लेकर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी पाकिस्तानियों को अपने वतन वापस जाने का निर्देश जारी कर दिया. जिसका असर दोनों देशों के आम लोगों पर भी पड़ रहा है. खासकर वे परिवार जो भारत-पाकिस्तान के बीच शादी के रिश्तों में जुड़े हैं, उनके लिए हालात और ज्यादा कठिन हो गए हैं.

सना की कहानी भी ऐसे ही सैकड़ों परिवारों की कहानी का हिस्सा है, जो सियासत के फैसलों की वजह से अपनी सामान्य जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं. अब सना और उसके बच्चे सरकारी आदेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी जिंदगी फिर से पटरी पर लौट सके.

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले पर भड़के प्रमोद तिवारी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पूछे कई सवाल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]