Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम रहेगा सामान्य, मई के पहले सप्ताह में बदलाव के आसार

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Uttarakhand Weather News: प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा, लेकिन मई के पहले सप्ताह में फिर बदलाव की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, 30 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और तापमान भी सामान्य स्तर पर बना रहेगा. हालांकि, बीते दिन मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि 30 अप्रैल तक किसी बड़े मौसमीय बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन मई के पहले सप्ताह में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ने के साथ-साथ आंधी चलने और बिजली चमकने जैसी घटनाएं हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम में हलचल हो सकती है, जिसका असर तापमान पर भी पड़ेगा. तेज बारिश और हवाओं के चलते तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा सकता है.

किसानों से की अपील
मौसम विभाग ने किसानों और आमजन से अपील की है कि वे मौसम के ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखें. विशेषकर जिन क्षेत्रों में फसल कटाई का कार्य चल रहा है, वहां किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि गतिविधियों की योजना बनाएं. साथ ही, बिजली चमकने की घटनाओं के दौरान लोगों को खुले स्थानों में जाने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

गौरतलब है कि प्रदेश में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण दिन के तापमान में मामूली गिरावट आई है, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. वहीं, मई की शुरुआत के साथ एक बार फिर मौसम में बदलाव संभावित है, जो न केवल तापमान को प्रभावित करेगा बल्कि आम जनजीवन पर भी असर डाल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर पूर्वानुमान जारी कर रहा है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]