Kushinagar News: कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Kushinagar News: कुशीनगर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. आज पुलिस की चर्चित बदमाश सूजा पठान उर्फ छोटू से मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सूजा पठान उर्फ छोटू के पैर में गोली लगी है. इसके साथ ही उसके दो सहयोगी अतुल चौधरी और सचिन भी गिरफ्तार किए गए हैं.

सूजा पठान उर्फ छोटू पर कप्तानगंज थाने पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह थाने का हिस्ट्री शीटर भी है. इसके साथ ही अतुल चौधरी और सचिन पर भी मुकदमें दर्ज हैं. आज गिरफ्तार बदमाश एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं. यह अपना अपराधिक पृष्ठभूमि का दुरुपयोग कर आम जनमानस को डरा-धमकाकर रंगदारी भी वसूलते हैं.

पुलिस काफी समय से कर रही थी बदमाश की तलाश
पुलिस सूजा पठान उर्फ छोटू और अतुल चौधरी का अपराधिक इतिहास के चलते काफी समय से तलाश कर रही थी. इन गुंडों पर बलवा, मारपीट, धमकी और अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक बिना नम्बर प्लेट, 3 अवैध तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 4 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 मोबाइल फोन बरामद किया है.

बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
CO अमित सक्सेना ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर कप्तानगंज, अहिरौली और हाटा थाने की पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत जांच कर रहे थे. तभी पुलिस को दिखा कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है. साथ ही इसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए हैं. इनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी छोटू को गोली लगी है. साथ ही उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं. यह अपराधी अपने आपराधिक इतिहास को बताते हुए लोगों से गुंडा टैक्स वसूलते थे. इन सभी अपराधियों की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.

(अखिलेश तिवारी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: यूपी में अखिलेश यादव ने बदली सियासी चाल, बसपा परेशान! बीजेपी भी टेंशन में?

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]