
Caste Census: जाति जनगणना पर उदित राज का बड़ा बयान, मोदी सरकार का जिक्र कर किसे दिया क्रेडिट?
[google-translator]
[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Caste Census: मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. इसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि ये राहुल गांधी की जीत है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मोदी सरकार मजबूर हो गई जाति जनगणना कराने के लिए . यह कांग्रेस की जीत है .
उन्होंने कहा, ”बहुजन समाज राहुल गांधी जी को धन्यवाद देता है, उनका निरंतर प्रयास रंग लाया . बहुत कोशिश किया बीजेपी/ आरएसएस ने रोकने के लिए लेकिन अंत में झुकना पड़ा.”