
बाबा साहेब के साथ पोस्टर पर अखिलेश यादव का पहला बयान, मानी गलती, फिर कहा- भविष्य में…
UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पोस्टर और फोटो पर बयान दिया है जिसमें उनको और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को आधा-आधा दिखाया गया था. राज्य में बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसका विरोध होने के बाद सपा बैकफुट पर आ गई थी.
अब इस पर खुद सपा चीफ ने बयान दिया है. बलिया में उन्होंने कहा कि लालचंद गौतम को हम समझाएंगे कि भविष्य में किसी भी नेता के साथ या किसी भी महापुरुष के साथ इस तरह की तस्वीर नहीं बनाए, लेकिन क्या भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने नेता को समझाएंगे?
जातीय जनगणना के फैसले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- दशकों से इसका इंतजार था…
इसके अलावा अखिलेश ने मांग की है कि अग्निवीर व्यवस्था खत्म हो जाए क्योंकि हमारे बागी बलिया के तमाम नौजवान ये चाहते हैं. सीएम योगी का नाम लिए बिना अखिलेश ने कहा कि कोई वस्त्र से योगी नहीं होता, विचार से योगी होता है। और लगता है इनके बुलडोजर का स्टेरिंग किसी और के हाथ में है आजकल.
पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी, देश के सभी राजनीतिक दल और पूरी देश की जनता सरकार के साथ है. सरकार जो ठोस कदम उठाना चाहे, वह उठाए.
रामजी लाल सुमन पर क्या बोले अखिलेश?
अखिलेश ने कहा कि पूरा देश दुनिया देख रहा है कि आखिरकार आतंकवादी हमारे घर कैसे आ गए? शहीदों के परिवार की मदद 10 करोड़ से की जाए, सरकारी नौकरी दी जाए.
राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले पर भी अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये लोग कुछ दिन पहले टायर फेंक रहे थे और रामजीलाल सुमन जी की जान लेना चाह रहे थे, नंगी तलवार हमने अपने सबने देखी. जब राजनीति हम लोग करने के लिए आए हैं तो जोखिम उठाने के लिए आए हैं, इन चीजों से डरे होते तो राजनीति न कर रहे होते.