पाकिस्तान में जनाजे की नमाज में आतंकी को देख भड़के वारिस पठान, ‘भारत ने जो किया वो…’

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

ऑपरेशन सिंदूर पर AIMIM नेता वारिस पठान ने भारत सरकार को मुबारकबाद दी और सेना के जवानों को सलाम किया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस बहादुरी के साथ पाकिस्तान के अंदर घुसकर 25 मिनट में 9 आतंकी कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया, 90 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया, हम हमारी भारतीय सेना को सैल्यूट करते हैं. 

‘हम हमारे जवानों के साथ खड़े हैं’

वारिस पठान ने कहा, “आज 140 करोड़ भारतीय एक मंच पर खड़ा है. हमने पहले दिन से कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादियों को खत्म करने के लिए भारत जो भी कदम  उठाएगा, हम सब देश के साथ खड़े थे. हम खड़े रहेंगे. हम हमारे जवानों के साथ खड़े हैं. कितनी बहादुरी के साथ हमारी कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने एक्सप्लेन किया. हमने कहा कि किसी सिविलियन को नहीं बल्कि आतंकवादियों के ऊपर अटैक किया. बड़ी खुशी की बात है.”

‘आतंकी चाहते थे हिंदू-मुसलमान में खाई बढ़े’

AIMIM नेता ने ये भी कहा, “आतंकवादी जो पहलगाम में आए थे उनकी मंशा क्या थी? वो चाहते थे कि हमारे हिंदू मुसलमान के बीच खाई बढ़े, फसाद हो. हमको तो उनकी मंशा को नष्ट करना है. इसलिए तो उन्होंने नाम पूछा और पैंट उतारी. कलमा पढ़ने को बोला, मजहब पूछा और नहीं बोलने के ऊपर मासूम और बेगुनाहों को मार दिया. उनका आतंकियों के लिए दरिंदा शब्द भी कम है. वो लोग जानवरों से बदतर हैं. उनको करारा जवाब देना बहुत जरूरी था.”

‘आतंकी पढ़ा रहा जनाजे की नमाज’

एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने बिल्कुल सही किया. जो आतंकवादी हैं, जिनको पाकिस्तान पनाह दे रहा है, उनको खत्म करना जरूरी है. अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी वहां जनाजे की नमाज पढ़ा रहा है. उसके पीछे पूरी पाकिस्तानी मिलिट्री के लोग यूनिफॉर्म में खड़े हैं. ये सब चीज जो पाकिस्तान कर रहा है वो बहुत गलत है. उनको मुंहतोड़ जवाब जो भारत सरकार दे रही है बिल्कुल सही कर रही है.

वारिस पठान ने की ये बड़ी अपील

इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि इसको पॉलिटिसाइज नहीं किया जाए. ये नेशनल सिक्योरिटी का मुद्दा है. नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दे पर पूरा भारतीय एक प्लेटफॉर्म पर खड़ा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया चैनलों से अपील की कि कवरेज के दौरान संयम बरतें.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]