कबड्डी में बिहार के खिलाड़ियों का जलवा, गोवा को एकतरफा दी मात, जानें वॉलीबाल में कौन बना विजेता

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Bihar News: बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत सोमवार को वॉलीबाल और कबड्डी का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. सोमवार को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी के मैट पर बिहार ने गोवा को पछाड़ दिया. कबड्डी के बालक वर्ग में बिहार ने गोवा को 88-14 से शिकस्त दी. वहीं, बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 28-26 से पराजित किया.

उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की कबड्डी टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. इसी तरह, हरियाणा की टीम ने कर्नाटक को 57-30 से हराकर गोल्ड बचाने की मुहिम की मजबूत शुरुआत की है. हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा की लड़कियों को पंजाब पर 33-32 से विजय पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पंजाब ने आखिरी पलों तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा. उधर, कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग दोनों ही मुकाबलों में छत्तीसगढ़ को हार का सामना करना पड़ा.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दिलचस्प मुकाबला

बालिका वर्ग में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 43-33 अंकों से मात दी. राजस्थान की बालिका टीम मुकाबले के पहले हाफ में छत्तीसगढ़ पर 22-18 से बढ़त बना चुकी थी. मुकाबले के दूसरे हाफ में राजस्थान की लड़कियों ने छत्तीसगढ़ को दो बार ऑल आउट किया. इसी तरह, आंध्र प्रदेश के लड़कों ने भी छत्तीसगढ़ को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 43-37 अंकों से शिकस्त दी. मुकाबले के पहले हाफ में छत्तीसगढ़ की टीम आंध्र प्रदेश पर 15-18 से बढ़त बनाई हुई थी. आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए छत्तीसगढ़ को दो बार ऑल आउट कर मुकाबले को 43-37 अंकों के साथ अपने नाम कर लिया. 

वॉलीबाल में जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को हराया

इधर, पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबाल की प्रतियोगिता हुई. जम्मू-कश्मीर की वॉलीबाल टीम ने बॉयज ग्रुप-ए में उत्तराखंड को 3-2 (18-25, 25-20, 16-25, 27-25, 15-9) से हराया. वहीं, गर्ल्स ग्रुप-बी में गुजरात ने केरल को 3-0 (25-12, 18-25, 25-18, 25-19) से मात दी. अन्य गर्ल्स मैचों में, वेस्ट बंगाल ने बिहार को 3-0 (25-9, 25-7, 25-9) और तमिलनाडु ने झारखंड को 3-0 (25-13, 25-11, 25-7) से हराया. बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन पटना सहित राज्य के कुल पांच शहरों में हो रहा है.

पटना, गया, राजगीर, भागलपुर और बेगूसराय में खेलो का दंगल सजा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर, 2017 को हुई थी. इसका उद्देश्य खेलों में जनभागीदारी और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के तहत कई एथलीट्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें ओलंपिक और एशियन गेम्स भी शामिल हैं. बिहार को पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी का अवसर मिला है. 4 से 15 मई तक राज्य के पांच शहरों और दिल्ली में आयोजन हो रहे हैं. इस बार कुल 27 खेलों के मुकाबले होंगे. पहली बार ई-स्पोर्ट्स को डेमो इवेंट के रूप में शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़ें- बिहार में BJP मनाएगी महाराणा प्रताप की जयंती, कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]