[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते. एक बार फिर उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. बिहार कोई और चला रहा है. वो अपने पार्टी के लोगों के डिसीजन से चलते हैं. इसका प्रमाण वो खुद देते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो खुद जब दूसरों की राय से चलते हैं, तो इतना बड़ा राज्य कौन चला रहा है. ये बड़ा सवाल है. 

मुख्यमंत्री हाईजैक हो गए हैं- तेजस्वी

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, “जिस स्थिति से मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) गुज़र रहे हैं, उसे लेकर हमें पीड़ा है. हम बार-बार मुख्यमंत्री से कहते हैं कि अब वे थक चुके हैं. मुख्यमंत्री इसे प्रमाणित कर रहे हैं कि बिहार कोई और चला रहा है, मुख्यमंत्री हाईजैक हो गए हैं.”

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने खुद कई बार ये कहा है कि उन्हें फलां-फलां लोग उधर ले गए थे. इतना बड़ा फैसला गठबंधन में आने का या जाने का, किस गठबंधन में रहना है नहीं रहना है, जब ये फैसला वो खुद नहीं कर सकते तो इतना बड़ा राज्य कैसे चल रहा है?

सीएम नीतीश पर विपक्ष का हमला तेज

दरअसल तेजस्वी यादव और तमाम विपक्ष ये हमेशा कहता है कि सीएम नीतीश अब फैसले लेने के लायक नहीं हैं. वो बीमार हैं. उनके हेल्थ की चेकअप होनी चाहिए. पार्टी के कुछ लोगों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है, जो वो कहते हैं वही नीतीश कुमार करते हैं. उनकी अपनी मर्जी से अब कुछ नहीं होता. इतना ही नहीं आरोप तो ये भी है कि पूरा सीएम हाउस ही दिल्ली से कंट्रोल होता है. अब जब कि बिहार चुनाव कुछ ही महीने बाद है, इसलिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज है और विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है. 

ये भी पढ़ें: ‘घड़ियाली आंसू बहाने के लिए…’, मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों से मिलीं ममता बनर्जी तो बोले गिरिराज सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]