पाकिस्तान का जिक्र कर मौलाना साजिद रशीदी की सरकार से बड़ी मांग, ‘देश के इमामों को…’

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (All India Imam Association) के अध्यक्ष मौलादा साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि ‘धमकियों से डरने वाले ऐ पाकिस्तान नहीं हैं हम, सौ बार कर चुका है तू इम्तिहां हमारा.’ उन्होंने कहा कि ये धमकियां पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीजा हैं. उनको पता है कि हिंदुस्तान ने अगर एक बार आक्रमण शुरू कर दिया तो पाकिस्तान पूरा साफ हो जाएगा और दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाएगा.

‘हम बॉर्डर पर जाकर लड़ने के लिए तैयार’

साजिद रशीदी ने न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, “हम तो अपनी सरकार से आग्रह करते हैं कि ऐसे लोगों को निपटने के लिए हम काफी है. सरकार हम इमामों को इजाजत दे. हम बॉर्डर पर जाकर उनके साथ लड़ने के लिए तैयार हैं. क्योंकि इनकी वजह से, ये जो आतंकवाद कर रहे हैं जिहाद के नाम पर, हम हिंदुस्तान में रहकर परेशान हैं.”

‘पाकिस्तान का इस्लाम से कोई नाता नहीं’

इसके आगे उन्होंने कहा, “हम बदनाम हो रहे हैं. इस्लाम में ये चीजें नहीं हैं. इस्लाम दहशतगर्दी नहीं सिखाता. इस्लाम निहत्थे मासूम लोगों की जान नहीं लेता. वो न जान लेने के लिए कहता है. न सुसाइड बॉम्बर बनने के लिए कहता है. ये सब चीजें पाकिस्तान ने ईजाद की हैं. क्योंकि इस्लाम से उसका कोई नाता नहीं है.”

‘भारत के मुसलमान सबक सिखाने को तैयार’

मौलादा ने ये भी कहा, “मैं अपनी सरकार से फिर आग्रह करता हूं कि ये लोग जो पाकिस्तान में बैठकर गीदड़ भभकियां दे रहे हैं, उनके लिए तो हम काफी हैं. आप हमें इजाजत दीजिए, हिंदुस्तान का सारा मुसलमान, हिंदुस्तान के इमाम पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार हैं.”

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. आतंकियों ने धर्म पूछकर निशाना बनाया. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं. आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार युद्ध की गीदड़ भभकी दे रहा है. इसकी वजह से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]