अररिया जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया टॉर्चर और हत्या का आरोप

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Bihar News: बिहार के अररिया जिला कारागार में 46 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, जेल अधिकारियों ने दावा किया कि सोहराब खान ने जेल परिसर के भीतर शौचालय में आत्महत्या कर ली. हालांकि, उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसे जेल अधिकारियों द्वारा हिरासत में यातना दी गई थी.

सोहराब ने शौचालय में की आत्महत्या
जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने कहा सोहराब खान को गुरुवार को पलासी पुलिस जेल लाई थी. उसने बेचैनी महसूस होने की जेल अधिकारियों से शिकायत की और उसे तुरंत जेल क्लिनिक में भर्ती कराया गया. बाद में, अधिकारियों की जानकारी के बिना, वह शौचालय में चला गया और आत्महत्या कर ली. सोहराब खान को शुक्रवार को निकटतम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. 

परिजनों ने मौत की गहन जांच की मांग की
इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राम कुमार सिंह ने सरकारी अस्पताल का दौरा किया और कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. उसकी मौत जेल के अंदर हुई. हालांकि, मृतक के परिवार के सदस्यों ने आधिकारिक बयान से असहमति जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि खान की मौत जेल कर्मियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण हुई और उन्होंने उसकी मौत की परिस्थितियों की गहन जांच की मांग की.

मृतक की पत्नी गुलशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति को बीते बुधवार 16 अप्रैल को पलासी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल में पुलिस ने उसके पति के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि हम लोगों से गलत तरीके से सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए. गुलशन ने रोते हुए कहा कि अब उस उनके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा. 

यह भी पढ़ें: ‘74 साल का ‘युवा’ बिहार को ले डूबा…’, RJD ने वीडियो जारी कर CM नीतीश कुमार पर बोला हमला

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]