यूपी के OBC वर्ग के युवाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, फ्री में कर सकेंगे कंप्यूटर ट्रेनिंग

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के बेरोजगार युवाओं को अब मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने “ओ लेवल” और “सीसीसी” कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को मिशन मोड में लागू करने का फैसला किया है. यह योजना प्रदेश के उन युवाओं के लिए है जो तकनीकी ज्ञान पाकर रोजगार या स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं.

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल दुनिया की जरूरतों के हिसाब से तैयार करना है. इससे उन्हें सरकारी नौकरियों से लेकर निजी क्षेत्र में भी बेहतर अवसर मिल सकेंगे.

जानें आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इच्छुक अभ्यर्थी और संस्थाएं https://obccomputertraining.upsdc.gov.in या https://backwardwelfareup.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

समय सारिणी इस प्रकार है:
संस्थाओं से आवेदन: 13 मई से 27 मई 2025
संस्थाओं का सत्यापन व चयन: 30 मई से 10 जून 2025
अभ्यर्थियों से आवेदन: 11 जून से 10 जुलाई 2025
चयन सूची जारी: 24 जुलाई 2025 तक
प्रवेश व बायोमैट्रिक सत्यापन: 25 से 31 जुलाई 2025
प्रशिक्षण शुरू: 1 अगस्त 2025

सिर्फ नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं ही पात्र

यह प्रशिक्षण केवल भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था नीलिट (NIELIT) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से ही दिया जाएगा. संस्थाओं को आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित जिला कार्यालय में नियत तिथि तक जमा करनी होगी.

चयन प्रक्रिया होगी पारदर्शी

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा और छात्रों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे.

तकनीकी शिक्षा के लिए बड़ा अवसर

सरकार की यह योजना प्रदेश के OBC युवाओं को आत्मनिर्भर और डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है. योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण मिलने से वे सरकारी सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी खुद को साबित कर सकेंगे.

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने OBC वर्ग के सभी युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं और खुद को तकनीकी दुनिया के लिए तैयार करें. यह योजना मुख्यमंत्री योगी की उस सोच का हिस्सा है जिसमें हर युवा को हुनरमंद बनाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा करने की नीति को प्राथमिकता दी गई है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]