सीएम विष्णु देव साय ने को भाया पर्रा, धुकना और सुपा, परिवार में शादी के लिए ग्रामीण महिला से खरीदा

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Vishnu Deo Sai News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए शुक्रवार को अपना हेलीकॉप्टर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार में उतारा. उन्होंने बल्दाकछार में बरगद के नीचे चौपाल लगाई और यहां के कमार बस्ती पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राही परिवारों से मिले. यहां के कमार बांस से तरह-तरह के सामान बनाते हैं.

मुख्यमंत्री साय ने कमार बस्ती में कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस का समान बनाते देखा तो उनके इस काम की जानकारी ली. उन्होंने बांस से बनी सामग्रियों की कीमत भी पूछी. सीएम साय को ये समान बेहद पसंद आए. उन्होंने तुरंत ही अपने परिवार में शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा. मुख्यमंत्री का कुल 600 रुपये का बिल बना. उन्होंने खुश होकर कुलेश्वरी को 700 रुपये दिए.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने द्वार पर देखकर कुलेश्वरी कमार चकित और उत्साहित थीं. उनका परिवार बांस की वस्तुएं बनाता है. मुख्यमंत्री साय ने उनके द्वारा बनाई गई वस्तुएं खरीदकर उनका उत्साह बढ़ाया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम बलदाकछार में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया. गांव-गांव को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने और बैंकिंग सुविधाओं को सर्वसुलभ बनाने के लिए प्रदेश की ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं.

जल संचयन के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया श्रमदान
सुशासन तिहार के अंतर्गत औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री साय ने देखा कि ग्राम बलदाकछार में ‘मोर गांव, मोर पानी’ अभियान के अंतर्गत जल संचयन के लिए ‘सोखता गड्ढा’ का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इस प्रयास की सराहना की और स्वयं कैंचा लेकर निर्माणाधीन कार्य में ईंट जोड़ाई कर हाथ बंटाया.

इसे भी पढ़ें: रेल नेटवर्क से जुड़ेगा बस्तर, रावघाट जगदलपुर रेल लाइन को मिली मंजूरी, CM साय ने जताया आभार

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]