
जम्मू में सुनाई दी धमाके की आवाज, कंप्लीट ब्लैकआउट, CM उमर अब्दुल्ला ने शेयर की तस्वीर
India Pakistan News: जम्मू रीजन में एक बार फिर तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दोनों ही तरफ से शेलिंग की जा रही है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जहां मैं हूं, वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं.
इसके साथ ही सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों में ही रहें. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें. अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या झूठी कहानियां न फैलाएं. हम सब मिलकर इन हालात से निपट लेंगे.”
Blackout in Jammu now. Sirens can be heard across the city. pic.twitter.com/TE0X2LYzQ8
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
जम्मू के सांबा से भी ब्लैकआउट की खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो सांबा के आसमान में भी लगातार आवाज सुनाई दे रही हैं. उधर, सेना पता करने में जुट गई है कि आखिर ये किस तरह की आवाज है. क्या पाकिस्तान की तरफ से कोई ड्रोन अटैक हुआ है या गोलाबारी हुई है. वहीं जम्मू के पूंछ में दोनों तरफ से हैवी शेलिंग शुरू हो गई है. एलओसी पर आर्टलरी गन फायर और मशीन गन चलने की आवाजें आ रही हैं.