NEET परीक्षा से पहले बिहार में NTA का बड़ा एक्शन, बोले EOU के डीआईजी- हमारी टीम पूरी तरह सक्रिय

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

NEET Exam 2025: पूरे देश में 4 मई यानी रविवार को नीट की परीक्षा होने जा रही है. इसे लेकर पटना में आर्थिक अपराध इकाई साइबर के डीआईजी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा के हम लोग नीट परीक्षा को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं. इसके लिए दो दलों का गठन किया गया है. इसमें एक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग दल और दूसरा छापेमारी दल काम कर रहा है. सोशल मीडिया मॉनिटर न्यूज़ और सूचनाओं पर नजर बनाए हुए हैं.

हम लोग पूरी तरह से चौकस हैं- संजय कुमार 

संजय कुमार ने बताया कि जो भी संदिग्ध लगते हैं उस पर हमारी टीम छापेमारी दल को सूचित करेगी और पूरे बिहार में कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां की जानकारी मिलेगी तो वहां पर छापेमारी की जाएगी. हम लोग पूरी तरह से चौकस हैं और शांतिपूर्ण तरीके से नीट परीक्षा का आयोजन हो इसके लिए हम लोग पूरी तरह कटिबद्ध हैं. डीआईजी संजय कुमार ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएं, अगर कोई पैसे की मांग करता है या पास कराने की बात करता है तो हमारा टोल फ्री नंबर है या EOU का जो भी नंबर है या किसी अधिकारी का नंबर है उन पर तुरंत कॉल करें.  

वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा से 24 घंटे पहले बड़ी कार्रवाई की है. एनटीए ने बिहार के 15 टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनल बंद कराए हैं. रविवार को राज्य से 1.19 लाख छात्रों ने NEET UG परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अकेले पटना में 75 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं. राज्य के 35 जिलों में 125 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए हैं. पिछले साल की घटना को देखते हुए इस बार ज्यादा चौकसी बरती जा रही है, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो. 

104 स्टैटिक दंडाधिकारियों, 20 नोडल पदाधिकारी

परीक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. 104 स्टैटिक दंडाधिकारियों, 20 नोडल पदाधिकारी व 96 पुलिस पदाधिकारी (स्कॉर्ट) की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों. सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. जिला प्रशासन के अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना को नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Manoj Jha: ‘तो पहलगाम में आतंकी हमला नहीं होता’, बोले मनोज झा- संजीदगी से मामले को देखा जाए

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]