‘तेजस्वी यादव कॉर्डिनेटर नहीं ऑर्डिनेटर हैं’, बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का निशाना

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. बीते गुरुवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यालय में महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक भी हुई. बैठक में महागठबंधन के घटक दलों ने चुनाव की तैयारियों के लिए एक समन्वय समिति बनाने का फैसला किया गया. इसके नेतृत्व की जिम्मेदारी RJD नेता तेजस्वी यादव को दी गई है. इसे लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का शुक्रवार को बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि ‘वे (तेजस्वी यादव) कॉर्डिनेटर नहीं, ऑर्डिनेटर हैं.’

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने बड़े अच्छे तरीके से उनके गले में पेंच फंसा दिया है. कांग्रेस बिहार में झोला टांगने वाली पार्टी रह गई है. तेजस्वी यादव कांग्रेस को उससे भी नीचे लाने का प्रयास कर रहे हैं.

राहुल गांधी पर किया तंज
वहीं एएनआई से बातचीत के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष से पूछा गया कि कांग्रेस बिहार में महिलाओं के सम्मान और महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कर रही है. इस पर उन्होंने कहा, “मैं तो भगवान का शुक्रगुजार हूं कि आजादी के इतने सालों के बाद कांग्रेस को महिलाओं का सम्मान याद आ गया, जय हो राहुल गांधी. राहुल गांधी और कांग्रेस को महिलाओं का सम्मान याद दिलाने के लिए मैं ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं.”

महागठबंधन की बैठक को लेकर क्या बोले तेजस्वी?
बता दें कि महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के शामिल हुए थे. इसमें सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई. बैठक को तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की गई. इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. 

यह भी पढ़ें: UP से भाड़े के बदमाश बुलाकर बिहार में हत्या कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]