11 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी हत्यारोपी को STF ने मुंबई से दबोचा

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले 11 सालों से पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी हत्यारोपी सुनील कुमार सोनी को STF ने महाराष्ट्र के मुंबई शहर से गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई 17 अप्रैल को की गई. अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रतापगढ़ लाया गया है और उसे संबंधित थाने में दाखिल कर दिया गया है.

STF के अनुसार, सुनील कुमार सोनी निवासी सालवाहनपुर, थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़ ने साल 2010 में प्रेम-प्रसंग के चलते अपने ही गांव की एक लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस मामले में थाना उदयपुर में उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था.

50 हजार का था इनाम
मगर 2014 में जब उसे पेशी के लिए प्रतापगढ़ कचहरी लाया गया तो उसने एक फिल्मी अंदाज में भागने की साजिश रची. पुलिस वालों की आंखों में लाल मिर्च झोंककर वह फरार हो गया. तभी से वह फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

STF की टीम को हाल ही में सूचना मिली थी कि सुनील मुंबई के अंधेरी इलाके में ‘वीरू वर्मा’ नाम से छिपकर रह रहा है और टैक्सी चलाता है. सूचना की पुष्टि होने पर अयोध्या STF की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के निर्देशन में कार्रवाई की. निरीक्षक सौरभ मिश्रा और उनकी टीम ने 17 अप्रैल को अंधेरी ईस्ट के MIDC थाना क्षेत्र में उसे गिरफ्तार कर लिया.

हरिद्वार: मेन रोड़ पर शराब के नशे में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों और पुलिस सब परेशान

गिरफ्तारी के बाद ऐसे खुला राज
पूछताछ में सुनील ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि हत्या के बाद वह जेल गया था, लेकिन पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. तब से लेकर अब तक वह लगातार शहर-दर-शहर भागता रहा, और आखिरकार मुंबई में टैक्सी चलाने लगा. उसने बताया कि वह ‘वीरू वर्मा’ नाम से रह रहा था ताकि पहचान छुपी रहे.

सुनील के खिलाफ कुल दो मुकदमे दर्ज हैं. एक हत्या का मामला है जो मु.अ.सं. 73/2010, धारा 302 भादंवि के तहत प्रतापगढ़ के थाना उदयपुर में दर्ज है. वहीं दूसरा फरारी का मामला है जो मु.अ.सं. 818/2014, धारा 223/224 भादंवि के तहत प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर में दर्ज किया गया है. 

अपराधियों की अब खैर नहीं- STF
STF की यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश में फरार अपराधियों की अब खैर नहीं है. योगी सरकार के सख्त निर्देश पर STF लगातार इनामी और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. हाल के दिनों में कई बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी इसी मुहिम का हिस्सा है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]