‘पाकिस्तान को इजरायल की तरह जवाब दे भारत’, पहलगाम हमले पर बोले पूर्व DGP एसपी वैद्य

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर राज्य के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित और सोच-समझकर किया गया हमला था, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया. वैद्य ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित एक बड़ा आतंकी षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि यह हमला किसी सामान्य आतंकी गतिविधि का हिस्सा नहीं बल्कि एक सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध हमला था.

एसपी वैद्य ने इसे ‘पुलवामा 2’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा दो दिन पहले दिया गया उकसाने वाला बयान और उसके बाद हुआ यह हमला, दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने पहले से ही इस हमले की नींव रख दी थी, और यहां तक कि उनके स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो को गांवों में भेजा गया ताकि इस तरह के हमले को अंजाम दिया जा सके. उन्होंने कहा कि हाल ही में हमास के एक नेता का पीओके में आना भी इसी साजिश का हिस्सा था और यह कोई सामान्य घटना नहीं थी.

पाकिस्तान को चार टुकड़ों में बांट दे भारत- वैघ

पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने यह भी कहा कि भारत को इस हमले का जवाब इजरायल की तरह देना चाहिए ताकि पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की सेना दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी संगठन है और अब समय आ गया है जब भारत को पाकिस्तान को चार टुकड़ों में बांटने के लिए निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए.”

अब करो या मरो की नीति अपनानी होगी- वैघ

उन्होंने कहा कि भारत को अब “करो या मरो” की नीति अपनानी होगी और पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना होगा जिसे वह कभी भूल न सके. एसपी वैद्य ने गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वह सभी एजेंसियों को इस संबंध में निर्देश देंगे और भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें-

पहलगाम हमले का होगा हिसाब! सुरक्षाबलों ने जारी किए आतंकियों के स्केच

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]