[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Manohar Lal Khattar at Vinay Narwal House: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की कहानी झकझोर देने वाली है. शादी के महज 8 दिन बाद उनकी पत्नी के सामने दहशतगर्द आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी. वह तस्वीर जिसमें विनय नारवाल शहीद हो गए थे और उनकी पत्नी उनके बगल में बेसुध बैठी थी, उस तस्वीर ने सबका कलेजा चीर दिया. अब विनय नरवाल के घरवालों की हालत देख खुद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी रो पड़े.

दरअसल, मनोहर लाल खट्टर करनाल में विनय नरवाल के घर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे. दिवंगत विनय नरवाल अपने घर के अकेले बेटे थे. उनकी एक बहन है सृष्टि, जिन्होंने उनका अंतिम संस्कार किया. पता नहीं घर के लोग इस शोक से कभी उबर भी पाएंगे या नहीं. विनय नरवाल के पिता को रोता देख मनोहर लाल खट्टर के आंसू भी नहीं रुक पाए. 

‘मेरी बहू ने वह सब देखा’- विनय नरवाल के पिता
दिवंगत विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने मिडिया से बातचीत में कहा, “विनय बहादुर की तरह शहीद हुआ है. मेरे ऊपर दुख का पहाड़ टूटा है. उस हमले को मेरी बहू ने देखा है. जब मै कश्मीर गया था वहां के प्रशासन और सरकार ने पूरी मदद की. गृहमंत्री अमित शाह मौके पर थे. प्रधानमंत्री अपना दौरा बीच मे छोड़कर वापस भारत आ गए. सरकार हमारे साथ है.”

‘मेरा भाई मेरे लिए सबकुछ था’
वहीं, विनय की बहन सृष्टि ने स्पष्ट किया कि उनके भाई विनय नरवाल का सोशल मीडिया पर गाने वाला वीडियो चलाया जा रहा है, वो फेक है. उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसा कुछ न चलाया जाए. विनय की बहन ने कहा कि उनका भाई उनके लिए सबकुछ है. 

‘विनय नरवाल के नाम को मिलेगा सम्मान’- मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करूंगा और उचित उपायों पर चर्चा करूंगा. हम लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम को सम्मान देने के लिए कदम उठाएंगे. करनाल से संबंधित कोई भी घोषणा बाद में की जाएगी, क्योंकि वर्तमान में परिवार शोक की अवधि से गुजर रहा है. एक बार जब यह शोक अवधि समाप्त हो जाएगी, तो हम इन मामलों पर चर्चा करेंगे और कार्रवाई करेंगे.”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]