महाराष्ट्र में कथित पाकिस्तानी झंडा हटाने पर विवाद, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में मुंबई से सटे नालासोपारा में कथित पाकिस्तानी झंडा हटाने को लेकर विवाद हो गया है. मामला इतना आगे बढ़ गया कि नालासोपारा पुलिस स्टेशन में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नालासोपारा निवासी महेंद्र कुमार माली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का विरोध करने के लिए 25 अप्रैल की शाम को नालासोपारा पश्चिम स्थित अपनी इमारत दीप हाइट्स के सामने सड़क के दोनों ओर पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज चिपका दिया था.

कुछ देर बाद तीन युवक वहां स्कूटी से गुजर रहे थे तो उन्होंने सबसे पहले पूछा कि यह झंडा किसने लगा दिया और फिर सड़क पर लगा झंडा उतारने लगे. एक युवक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह झंडा मुस्लिम समुदाय का है यानी इस्लामिक है.

झंडा लगाने वाले महेंद्र कुमार माली ने झंडा उतारने का विरोध किया और स्पष्ट किया कि यह झंडा पाकिस्तान का है, इसे आतंकवादी हमले के विरोध में लगाया गया था. हालांकि, आरोप है कि तीनों ने महेंद्र माली से बहस की, उन्हें गालियां दीं और पाकिस्तान के समर्थन में बातें कीं.

इन तीन युवकों पर केस

महेंद्र कुमार माली की शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में उस्मान गनी इकबाल सैयद, तौशीद आजाद शेख और अदनान अफसर शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) 2023 की धारा 152, 352, 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह घटना भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास था.

तीनों आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 30 अप्रैल तक कस्टडी दी गई है. वहीं नालासोपारा पुलिस आगे की जांच कर रही है. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 17 लोग घायल हुए थे. इसे लेकर पाकिस्तान के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]