
बस्ती: सास के प्यार में पड़ा होने वाला दामाद, फोन पर करते थे घंटों बात, शादी टूटने के बाद दोनों हुए फ
Basti News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सास द्वारा अपने दामाद के साथ भाग जाने की घटना सभी लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि अब बस्ती जिले से भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में होने वाला दामाद अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और अलीगढ़ की घटना की यादें ताजा कर दी हैं.
जानकारी के अनुसार, दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले 25 वर्षीय युवक का विवाह कुछ महीने पहले गोंडा जिले के एक गांव में तय हुआ था. शादी तय होने के बाद लड़की के परिवार वालों का युवक से मोबाइल फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. लेकिन जल्द ही लड़की के परिजनों को यह बात अजीब लगने लगी कि युवक अपनी होने वाली पत्नी से बात करने के बजाय उसकी मां से घंटों बातचीत कर रहा था.
फोन पर बातचीत के दौरान दामाद-सास की नजदीकियां बढ़ीं
सूत्रों की मानें तो मोबाइल पर लंबी बातचीत के दौरान होने वाले दामाद और सास के बीच प्यार पनपने लगा. दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. जब लड़की और उसके परिवार वालों ने उनकी बढ़ती नजदीकियों को महसूस किया, तो उन्होंने बिना देर किए उस युवक से अपनी बेटी की शादी तोड़ दी और कहीं और तय कर दी.
लड़की की शादी आगामी 9 मई को होनी तय थी, जिसकी तैयारियां जोरों पर थीं. हालांकि, शादी टूटने के बाद भी होने वाले दामाद का लड़की की मां के प्रति प्यार कम नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच लगातार बातचीत जारी रहा. लड़की की शादी में कुछ ही दिन बचे थे कि अचानक होने वाला दामाद अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया.
महिला के परिजनों ने पुलिस में दर्ज की शिकायत
इस घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने उनकी काफी तलाश की. जब उनका कोई पता नहीं चला, उन्होंने गोंडा जिले के खोड़ारे थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है. महिला के घर वाले पुलिस को साथ लेकर दुबौलिया थाने भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर युवक के घर पर भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया.
इस घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है. जहां एक तरफ लड़की का परिवार अपनी बेटी की शादी टूटने और मां के इस अप्रत्याशित कदम से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ लड़के के परिवार वाले भी इस घटना से हैरान हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी का क्या मोड़ आता है. यह घटना समाज में रिश्तों की मर्यादा और बदलते सामाजिक मूल्यों पर भी सवाल खड़े करती है.
यह भी पढ़ें- कौशांबी में 14 साल की बेटी का सौदा, मां-बाप ने 3 लाख रुपये में बेचा, बंधक बनाकर कई बार रेप