
Aligarh News: अलीगढ़ में एक शहीद का परिवार लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाता हुआ नजर आ रहा है. वजह है शहीद की प्रतिमा के नजदीक शराब के ठेके का निर्माण कराया गया है जिसकी शिकायत शहीद की पत्नी ने अधिकारियों से की लेकिन उनकी एक न सुनी गई. शहीद की पत्नी ने जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन से मदद की गुहार लगाइ है. डीएम संजीव रंजन ने शराब के ठेके को तत्काल हटाने का आश्वासन शहीद के परिजनों को दिया है.
शहीद देवेंद्र सिंह की पत्नी ने बताया कि 2015 में उनके पति जम्मू कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. उसके बाद अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव मुहरैनी में शहीद की मूर्ति का अनावरण किया गया था. मूर्ति के नजदीक शराब के ठेके का निर्माण कराया गया है. शराब ठेके से शराब लेने वाले शराबी मूर्ति के पास बैठकर शराब का सेवन करते हैं. शाराबियों ने शहीद देवेंद्र सिंह की मूर्ति को भी तोड़ा है. शिकायत के बावजूद भी आबकारी विभाग ने कोई निर्णय नहीं लिया है.
क्या कहती है शहीद की पत्नी
शहीद देवेंद्र सिंह की पत्नी रीता देवी ने बताया कि शराब ठेके का निर्माण उनके पति की स्मारक स्थल के नजदीक किया गया है. शराबी शराब पीने स्मारक के पास आते हैं. उनके पति देश की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे लेकिन यहां प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज वह डीएम अलीगढ़ के पास आई हुई है. डीएम ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है.
जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. डीएम संजीव रंजन का कहना है शराब के ठेके को हर हालत में हटाया जाएगा, शहीद के परिजनों को निराश नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: सीएम योगी बोले- ये पता लगाना मुश्किल, सपा का बयान है या पाकिस्तानी प्रवक्ता का