‘वहां से बम चलेगा तो यहां से परमाणु तैयार’, पाकिस्तान को बीजेपी सांसद की चेतावनी

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

UP News: मेरठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पाकिस्तान को परमाणु बम की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ये मोदी युग है अब पाकिस्तान की तरफ से गोली चलेगी तो हमारी तरफ से गोला चलेगा, वहां गोला चलेगा तो यहां से बम चलेगा, वहां से बम चलेगा तो यहां से परमाणु बम तैयार है. 

बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी शेर का सवा शेर है, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि मुंबई की घटना हुई तो भारत ने संयम बरता, कांग्रेस के पीएम सफेद रंग का कबूतर उड़ाते थे. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कृष्ण भगवान का जिक्र कर पाकिस्तान को घेरा और कालियानाग बताया.

उन्होंने कहा पाकिस्तान रूपी कालिया नाग का डर खत्म करना पड़ेगा, इस पाकिस्तान रूपी आतंक के जहर आतंकियों को खत्म करना पड़ेगा. पाकिस्तान को अपना आतंकी जहर खत्म करना पड़ेगा. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव और बीआर अंबेडकर के पोस्टर विवाद पर कहा अंबेडकर जी को मोहरा बनाने से सपा बचे, सभी राजनीतिक दल मतभेद भूलकर भारत के साथ खासे हों, ऐसे शब्द न बोले जो पाकिस्तान की मीडिया की हेडलाइन बने.

पानी बंद होने की बात से पाकिस्तान बिल बिला रहा है- दिनेश शर्मा

बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव की खबर पाकिस्तान में ज्यादा छप रही है. उन्होंने कहा कि पानी बंद होने की बात से पाकिस्तान बिल बिला रहा है, बीजेपी देश को एकजुट करना चाहती. केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि जातिगत जनगणना कराने का निश्चय क्रांतिकारी कदम, कांग्रेस शासन काल में सर्वे के आधार पर जातियों को लड़ाने का काम करती रही, जनगणना पूरी होगी तो पता चलेगा किस जाती की कितनी संख्या पता लगेगी. 

अंबेडकर पोस्टर विवाद पर अखिलेश यादव ने साफ किया अपना रुख, सपा कार्यकर्ताओं को दी ये हिदायत

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]