Mumbai: अंधेरी में RTO ऑफिस में महिला ने जमकर किया हंगामा, कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, तोड़ा कंप्यूटर

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Mumbai News: मुंबई के अंधेरी के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने वहां जमकर हंगामा किया. गाड़ी के ट्रांसफर को लेकर हुए विवाद में महिला ने एक महिला कर्मचारी से मारपीट की और ऑफिस के कंप्यूटर में तोड़फोड़ कर दी. इस घटना के बाद अंबोली पुलिस स्टेशन में आरोपी महिला ईशा छाबड़ा के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

सीनियर कलर्क वृषाली काळे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 132, 122(2), 324(2), और 352 के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार, ईशा छाबड़ा नामक महिला सोमवार को अंधेरी आरटीओ कार्यालय में पहुंची और दावा किया कि उसने अपनी गाड़ी किसी को नहीं बेची, फिर भी वह स्नेहा पांडे नाम की महिला के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई है. उसने तुरंत गाड़ी अपने नाम पर वापस करने की मांग की.

जब वृषाली काळे ने उसे बताया कि ट्रांसफर वैधानिक प्रक्रिया के तहत हुआ है और संबंधित महिला ने सभी दस्तावेज विभाग को सौंप दिए हैं, तो ईशा ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने आरटीओ ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसने एक कंप्यूटर को खींचकर गिरा दिया जिससे उसका स्टैंड टूट गया.

सूत्रों ने बताया कि इतना ही नहीं, जब वृषाली काळे ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो ईशा ने उनका मोबाइल छीन लिया और बाहर भागने लगी. जब कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तब उसने जूनियर कलर्क सुश्मिता भोगले को थप्पड़ मार दिया. इसी बीच अंबोली पुलिस की मोबाइल वैन मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला से पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें: जातीय जनगणनान के फैसले पर पंकजा मुंडे का बड़ा बयान, ‘बहुत सालों से इस देश के…’

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]