यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी का ऐलान- जल्द बनेंगे 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है. इसी दिशा में सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 25 लाख नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को समय पर सस्ता ऋण मिले और वे बिना किसी कर्ज के बोझ के खेती कर सकें.

बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने 71 लाख से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी थी. इस साल इसे और विस्तार देते हुए सरकार 25 लाख और किसानों तक यह सुविधा पहुंचाना चाहती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों को प्राथमिकता

सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को प्राथमिकता के आधार पर केसीसी कार्ड दिए जाएंगे. इसके लिए सहकारी और वाणिज्यिक बैंकों की मदद से जिला स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. केंद्र सरकार ने भी सभी पात्र किसानों को केसीसी योजना से जोड़ने का निर्देश जारी किया है, ताकि कोई भी किसान फसली ऋण जैसी अहम सुविधाओं से वंचित न रह जाए.

खेतों तक पहुंचेगा सस्ता कर्ज, साहूकारों से मुक्ति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि खेती को फायदे का सौदा बनाया जाए. किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को कम ब्याज पर फसली ऋण मिलता है, जिससे वे समय पर बीज, खाद, कीटनाशक और सिंचाई जैसी जरूरतें पूरी कर सकते हैं. इससे उनकी उपज बढ़ती है और आमदनी में सुधार होता है. साथ ही किसान साहूकारों के कर्ज के जाल में भी नहीं फंसते.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना?

भारत सरकार ने 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी. इसका मकसद किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों के लिए आसान और सुलभ कर्ज उपलब्ध कराना है. यह कार्ड किसानों को बैंकों से नकद निकालने और जरूरत के मुताबिक खरीदारी की सुविधा देता है. इसमें आम तौर पर 4% तक ब्याज की छूट भी मिलती है, जो समय पर भुगतान करने पर और कम हो जाती है.

सरकार की योजना: हर पात्र किसान को मिलेगा KCC कार्ड

प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में विशेष कैंप लगाकर पात्र किसानों को चिन्हित करने और केसीसी कार्ड जारी करने का आदेश दिया है. इससे लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा और कृषि क्षेत्र में आर्थिक मजबूती आएगी.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]