भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, अधिकारियों को दे दिया ये आदेश

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Jammu Kashmir News: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला आतंकवादियों से ले लिया है. वहीं इस एयर स्ट्राइक के बाद इधर जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उमर अब्दुल्ला सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है.

जम्मू-कश्मीर सरकार ने असाधारण मामलों को छोड़कर सरकारी कर्मचारियों के लिए सभी तरह की छुट्टियों पर रोक लगाई है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब्दुल्ला सरकार ने विभाग प्रमुखों से छुट्टियां मंजूर नहीं करने को कहा है.

सीमावर्ती जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद
इधर भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद के हालात के मद्देनजर कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. कश्मीर विश्वविद्यालय ने बुधवार (7 मई) को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है उनके दोबारा आयोजन के लिए नई तिथि अलग से अधिसूचित की जाएगी.

परीक्षाएं रद्द करने के आदेश
क्लस्टर विश्वविद्यालय ने भी बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बुधवार को आदेश दिया कि बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के साथ-साथ बांदीपोरा जिले के गुरेज में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे.

विजय बिधूड़ी ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बारामूला, कुपवाड़ा और गुरेज में शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज आज बंद रहेंगे. प्राधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने और शांति बनाए रखने तथा एहतियात के तौर पर आधिकारिक परामर्श का पालन करने का आग्रह किया है.इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास के कुछ स्कूलों को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. 

आतंकियों के 9 ठिकाने स्वाहा
गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें भावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]