
‘युद्ध किसी भी समस्या का…’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले अखिलेश के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी
India Pakistan Ceasefire News: रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया है. सपा सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता, लेकिन भारत सरकार द्वारा लिया गया ऑपरेशन सिंदूर का फैसला और इसे भारतीय सेना द्वारा बहादुरी और दृढ़ निश्चय के साथ अंजाम देना अत्यंत सराहनीय है. नदवी ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना ने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए जिस तरह से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है.
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने अपने बयान में शांति की वकालत करते हुए जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने और आपसी बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि युद्ध और हिंसा से न केवल दोनों देशों के लोग प्रभावित होते हैं, बल्कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी खतरा बनता है. सपा सांसद ने दोनों देशों से शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में कदम उठाने की अपील की, ताकि सीमा पर तनाव कम हो और आम लोग सुरक्षित रह सकें.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम सीजफायर समझौत पर सहमति बन गई, जिसकी अधिकारिक घोषणा विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने की. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका और विश्व के कई देश दोनों देशों के नेताओं से बातचीत कर रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी दोनों देशों के युद्ध विराम पर खुशी जाहिर की.
इस वजह से बढ़ा तनाव
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की आतंकी हमले में मौत हुई थी. जब इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की तो तनाव और बढ़ गया.