Bihar Crime: पटना में मेडिकल स्टाफ की हत्या, सरेआम गोलियों से किया छलनी

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Patna News: पटना में NH-30 पर एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है, यहां फोर्ड हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ की शुक्रवार को बाइकसवार अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एक के बाद एक कई गोलियां मारी

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल पर खोखा मिला है. हालांकि घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं है. सरेआम हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार दिन में करीब एक बजे जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल पर दो बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को सरेआम बीच सड़क पर एक के बाद एक कई गोलियां मारी.

बताया जाता है कि अपराधियों ने युवक की बाइक का पहले पीछा किया और फिर ओवरटेक करने के बाद गोली मारी. युवक का नाम अमित बताया जा रहा है, जो मूल रूप से खगौल का रहने वाला है और पटना के बायपास स्थित एक निजी बड़े हॉस्पिटल का मेडिकल स्टाफ था.

बीच सड़क पर युवक को गोली मारे जाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. उधर गोली लगने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गया. इधर गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां उसकी मौत हो गई. 

सदर एएसपी अभिनव कुमार ने क्या कहा?

वहीं घटना के बाद पटना सदर एएसपी अभिनव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हम लोग इलाके में जांच अभियान शुरू कर दिया है. घटना स्थल से दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा भी बरामद किया है. अपराधियों के धरपकड़ के लिए हमलोग आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Vijay Sinha: ‘पाकिस्तान बांग्लादेश को…’, विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दिया जवाब, कह दी बड़ी बात

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]