[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Mock Drill In Jharkhand: पहलगाम के आतंकी हमले के बाद सुरक्षा की एहतियाती तैयारियों के तहत गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में मॉक ड्रिल की तैयारियां की जा रही हैं. देश में जिन 244 से ज्यादा स्थानों पर 7 मई को ‘नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया जा रहा है, उनमें झारखंड के 6 शहर शामिल हैं. झारखंड की राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर, बोकारो, गोड्‌डा, साहिबगंज और गोमिया में मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के लिए विभिन्न शहरों में अलग-अलग समय निर्धारित किया जाएगा. मॉक ड्रिल के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी. इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन होगा. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

‘क्रैश ब्लैकआउट’ मॉक ड्रिल का अहम हिस्सा

इस मॉक ड्रिल में ‘क्रैश ब्लैकआउट’ अहम हिस्सा होगा. इस दौरान चिन्हित किए गए इलाके में बिजली आपूर्ति रोककर पूरी तरह अंधेरा किया जाएगा. इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा. स्कूलों, कॉलेजों, ऑफिसों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के इस अभ्यास में झारखंड पुलिस, जैप सहित पुलिस के दूसरे बल संवेदनशील क्षेत्रों में मॉक ऑपरेशन कर सकते हैं. 

पहलगाम हमले के जवाब में भारत करेगा सैन्य कार्रवाई!

किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को तेजी से सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया जाएगा. गृह मंत्रालय के इस निर्णय और हालिया हाई लेवल सुरक्षा बैठकों ने यह संकेत दिया है कि भारत पहलगाम हमले के जवाब में एक सख्त सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श हो चुका है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं.

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]