‘मेरी भगवान से बात होती है, वोट BJP को देना, नहीं तो अगले जन्म में…’, विधायक उषा ठाकुर का विवादित बयान

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और महू से बीजेपी की विधायक उषा ठाकुर ने विवादित बयान दिया है. हासलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से कहा कि ‘वोट बेचना एक पाप है, जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे और शराब-साड़ी के बदले अपना वोट बेचते हैं, वे अगले जन्म में ऊंट, भेड़-बकरी या कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवर बनेंगे. ध्यान रखना, वोट बीजेपी को ही देना, जो संस्कृति और देश की बात करती है.’

इस दौरान उषा ठाकुर ने एक बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा, “मेरी भगवान से सीधी बात होती है.”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]