दिल्ली से पटना पहुंचे लालू यादव, आते ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दे दिया बड़ा बयान

[google-translator] [responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. उनके साथ उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती भी थीं. लालू के पटना आने की खबर के बाद कुछ समर्थक और कार्यकर्ता पहले से ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गए थे. लालू यादव व्हील चेयर पर बैठे हुए बाहर निकले. इसके बाद कार में बैठ गए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा बयान दिया.

‘देश की सेना पर गुमान है, गौरव है…’

पत्रकारों ने लालू यादव से पूछा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या कहेंगे? इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, “देश की सेना पर गुमान है. गौरव है.” ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उन्होंने फिर कहा, “अच्छा हुआ है. हम लोग सेना के साथ हैं.” इतना कहते हुए लालू प्रसाद यादव एयरपोर्ट से रवाना हो गए. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्स पर पोस्ट कर पहली प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा था, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”

बता दें कि लालू प्रसाद यादव इलाज के सिलसिले में दिल्ली गए थे. दिल्ली के एम्स में इलाज के उन्हें भर्ती कराया गया था. इसके बाद जब वे डिस्चार्ज हुए तो कुछ दिनों तक दिल्ली में ही बेटी मीसा भारती के घर रहे. पिछले महीने (अप्रैल) तबीयत खराब होने के बाद वे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली गए थे. अब पटना लौट आए हैं.

तेजस्वी यादव क्या बोले?

उधर दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी आज (08 मई, 2025) बड़ा बयान दिया. उन्होंने मीडिया से अपील की. कहा कि भारत सरकार और भारतीय सेना की किसी भी योजना, एक्टिविटी को ना दिखाएं. भारत सरकार की गाइडलाइन की पालन करें. ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा, “विपक्ष पूरा देश भारत सरकार और सेना के साथ खड़ा है. भारतीय सेना जो भी कुछ करेगी हम लोग उसके समर्थन में हैं. पूरा देश समर्थन में है.”

यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक्शन में बिहार के CM नीतीश कुमार, हाई लेवल मीटिंग में दिया बड़ा आदेश

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1864]

Related Articles

Close
[avatar]